बसों व मेट्रो की समयसारिणी अब आपके मोबाइल पर, CHALO एप के माध्यम से बस के इंतज़ार की घड़ियां खत्म

828

CHALO एप हुआ लॉन्च,,JMRCL के एमडी सुबीर कुमार के हाथों से मिली जनता को सौगात,,

जयपुर 28 फरवरी2019।(निक वाणिज्य)बढ़ती आबादी के चलते शहर की बहुत सी जनता बसों व मेट्रो से अपने गंतव्य पहुंचती है,पर रूट की सही जानकारी नहीँ होने की वजह से बस के इंतजार में काफी समय व्यर्थ होता है ।
चलो एप के जरिये आप बसों के आवागमन की पूरी जानकारी जुटा, बस स्टॉप पर पहुंचे।
मेप पर बस की लाइव जीपीएस स्तिथि को ट्रैक कर सकते हैं,मल्टी-मॉडल ट्रिप प्लानर का प्रयोग कर मेट्रो सहित अन्य की योजना बना सकते हैं।
यह एक निशुल्क एप है, जिसे जॉपहॉप टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड ने डवलप किया है ।
कम्पनी के सीईओ मोहित दुबे ने बताया कि चलो एप के लॉन्च के साथ ही जयपुर वैश्विक स्मार्ट सिटी बनने में एक महत्वपूर्ण स्थान रखेगा।
मेट्रो के एमडी सुबीर कुमार ने कहा कि चलो एप के माध्यम से शहर की जनता मेट्रो से सीधे जुड़ सकेगी, हमारी रेपिड ट्रांजिट प्रणाली का लाभ उठा सकेगी। इस अवसर पर जेसीटीएसएल के ओएसडी हरीश गोस्वामी भी मौजूद रहे।