ऋण माफी शिविर आयोजित,जयपुर कलेक्टर ने 290 ऋणियों को सौंपे माफी प्रमाण पत्र

1180

*मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार ऋण माफी शिविर आयोजित*
*290 ऋणियों को जारी किए 220.54 लाख के ऋण माफी प्रमाण पत्र*
*जिला कलेक्टर ने मौके पर मौजूद लोगों को दिए ऋण माफी प्रमाण-पत्र*

जयपुर, 28 फरवरी।(निक विशेष) राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति, वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड के जयपुर जिला कार्यालय द्वारा गुरुवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार ऋण माफी शिविर का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला कलेक्टर श्री जगरूप सिंह यादव और जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. भारती दीक्षित ने विभिन्न योजनाओं के करीब 300 व्यक्तियों को ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किए। उन्होंने मौके पर उपस्थित व्यक्तियों को ऋण माफी प्रमाण पत्रों का वितरण किया।
जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम के 41 लोगों को 32.97 लाख, राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम के 41 लोगों को 33. 39 लाख तथा राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम से ऋण लेने वाले 208 ऋणियों को 154.18 लाख की राशि के ऋण प्रमाण पत्र जारी किए गए।
परियोजना प्रबंधक श्री रवि विजय ने बताया कि इन व्यक्तियों को जनरल शॉप, सुअर पालन, टेंट हाउस, बिजली मरम्मत, ऑटो रिक्शा, रेडीमेंट गारमेंट, किराना दुकान, भैंस पालन जनरल प्रोविजन स्टोर, ढाबा लघु व्यवसाय, शहरी पशु आहार दुकान, स्टेशनरी दुकान, हार्डवेयर दुकान, फैंसी स्टोर व स्वर्णकारी कार्य आदि व्यवसायों के लिए ऋण स्वीकृत किए गए थे, जिन्हें मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप माफ करते हुए संबंधित को ऋण माफी प्रमाण पत्र जारी किए गए है।