7वीं सीएस चैलेंजर कप टेनिस व 3सरी चैलेंजर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता सम्पन्न

981

*सीएस चैलेंजर कप टेनिस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन*
*आईएएस ने आईपीएस को हराकर जीता टेनिस का टीम खिताब*
*बैडमिंटन के दोनो वर्गों में चिकित्सा सेवाओं की टीमों ने मारी बाजी*
*नवीन महाजन और मनमोहन टांक बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट*
जयपुर, 25 फरवरी। सातवीं सीएस चैलेंजर कप टेनिस एवं तीसरी सीएस चैलेंजर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता सोमवार को यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में सम्पन्न हुई। टेनिस प्रतियोगिता में भारतीय प्रशासनिक सेवा की टीम ने एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए भारतीय पुलिस सेवा की टीम को हराकर सीएस चैलेंजर कप पर अपना कब्जा जमाया। वहीं बैडमिंटन में पुरूष वर्ग के मुकाबलों में राजस्थान चिकित्सा सेवा और राजस्थान चिकित्सा शिक्षा की संयुक्त टीम ने बाजी मारी, जबकि महिला वर्ग में भी राजस्थान चिकित्सा सेवा की टीम विजेता रही। बैडमिंटन के पुरूष वर्ग में राजस्थान सचिवालय सेवा और महिला वर्ग में राजस्थान लेखा सेवा की टीमें उपविजेता बनी।
बैडमिंटन के एकल मुकाबले का खिताब राजस्थान लेखा सेवा की नेहा टाक ने चिकित्सा सेवा की डॉ. भावना को हराकर जीता। टेनिस मुकाबलों में भारतीय प्रशासनिक सेवा के नवीन महाजन और बैडमिंटन में राजस्थान सचिवालय सेवा के मनमोहन टाक को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया। स्पर्धा के समापन समारोह में नगरीय विकास एवं आवासन विभाग के प्रमुख सचिव श्री भास्कर ए. सावंत, जिला कलक्टर श्री जगरूप सिंह यादव तथा जिला परिषद की सीईओ डॉ. भारती दीक्षित ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। श्री भास्कर ए. सावंत ने टूर्नामेंट के समापन की घोषणा की।
*ये रहे विजेता एवं उप-विजेता टीमों के खिलाड़ी*
*टेनिस टीम इवेंट विजेताः* *भारतीय प्रशासनिक सेवा*
टीम सदस्यः नवीन महाजन, डॉ. रवि जैन, प्रीतम बी. यशवंत, विष्णु चरण मलिक, कैलाश बैरवा, के. बी. पण्डया और कुंजीलाल मीना
*टेनिस टीम इवेंट उप-विजेताः- भारतीय पुलिस सेवा*
टीम सदस्यः डॉ. नितिन दीप ब्लग्गन, डॉ. रवि, सुधीर चौधरी, विकास शर्मा
*बैडमिंटन पुरूष टीम विजेताः राजस्थान चिकित्सा सेवा एवं राजस्थान चिकित्सा शिक्षा सेवा*
टीम सदस्यः डॉ. पुनीत भार्गव, डॉ. धर्मेन्द्र शर्मा, डॉ. आशीष जैन, डॉ. कुलदीप पूनियां, डॉ. अनिल यादव, डॉ. सुशील रावत एवं डॉ. हिमांशु प्रसाद
*बैडमिंटन पुरूष टीम उप-विजेताः राजस्थान सचिवालय सेवा*
टीम सदस्यः मनमोहन टाक, रमेश कुमार शर्मा, दीपक सोनी, मुकेश गौड़, सुशील माथुर एवं राजेश कुमार शर्मा
*बैडमिंटन महिला टीम विजेताः राजस्थान चिकित्सा सेवा*
टीम सदस्यः डॉ. चारू जैन, डॉ. भावना, डॉ. विदूषी एवं डॉ. नीलम वर्मा
*बैडमिंटन महिला टीम उप-विजेताः राजस्थान लेखा सेवा*
टीम सदस्यः संध्या शर्मा, प्रीति शर्मा, अंजू गोयल एवं नेहा टाक
*बैडमिंटन एकल महिला विजेताः* नेहा टाक, *उप-विजेताः* डॉ. भावना
——-