अर्जुन पुरस्कार व पद्मश्री अलंकृत खिलाड़ियों से सुसज्जित होगी कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता

898

67वीं अखिल भारतीय कुश्ती क्लस्टर प्रतियोगिता,
27 फरवरी से 3 मार्च तक

जयपुर 25फरवरी 2019।(निक क्राइम) 67 वीं अखिल भारतीय पुलिस क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में 27 फरवरी से 3 मार्च तक आयोजित किया जाएगा।
अखिल भारतीय पुलिस कंट्रोल बोर्ड नई दिल्ली द्वारा इस आयोजन की जिम्मेदारी राजस्थान पुलिस को सौंपा गया है।
प्रतियोगिता के दौरान कुश्ती कबड्डी भारोत्तोलन बॉक्सिंग एवम बॉडी बिल्डिंग का विभिन्न वजन वर्गों में स्पर्धाएं आयोजित होंगी ।
महानिदेशक पुलिस व आयोजन समिति के अध्यक्ष कपिल गर्ग ने सोमवार शाम कर्टेन रेज़र समारोह में यह जानकारी दी ।
प्रतियोगिता के सभी इवेंट आरपीए में आयोजित होंगे।
गर्ग ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में 38 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस बलों के साथ ही केंद्रीय पुलिस संघटनो के लगभग तीन हजार खिलाड़ी व टीम मैनेजर्स आदि भाग ले रहे हैं । इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है ।
कपिल गर्ग ने बताया की इसमें12 अर्जुन पुरुस्कार विजेता व 4 पद्मश्री खिलाड़ी भी सम्मिलित हैं जो हमारे लिए गौरव की बात है।