संचार जगत के माध्यम से शहरवासी शहीदों को देँगे गीतों से श्रद्धांजलि

1214

शहादत को सलाम 26 को
– शहर के फनकार देंगे शहीदों को स्वरांजलि

जयपुर 24 फरवरी2019।(निक सामाजिक) पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए संचार जगत की ओर से पिंकसिटी प्रेस क्लब सभागार में मंगलवार 26 फरवरी को “शहादत को सलाम” कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक राहुल गौतम ने बताया कि इस स्वरांजलि कार्यक्रम में शहर के फनकार कुमार गिरिराज शरण, गोपाल सेन, मधु भाट एवं लियाकत अली शहीदों की शान में देश भक्ति तराने प्रस्तुत करेंगे।
इस अवसर पर शहीदों के परिजन एवं कारगिल सैनिक प्रह्लाद सिंह चौधरी उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में शहरवासी शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।