सपना चौधरी का जलवा कायम,शो से पहले मीडिया से हुई रूबरू, पिंकसिटी प्रेस क्लब में मचाई हलचल

1200

दीप स्मृति ऑडिटोरियम मानसरोवर में चैरिटी शो के दौरान अपनी परफॉर्मेंस से किया सबको मदमस्त,,,,,,,,,,,
चाय पर चर्चा कार्यक्रम में मीडिया के सवालों पर खुलकर रखे विचार

जयपुर 22फरवरी2019।(निक सांस्कृतिक) तेरी आंख्या का यो काजल,,सरीखे गानों से फेम पा चुकी हरियाणवी सिंगर व डांसर सपना चौधरी जयपुर में एक चेरिटी शो में शिरकत करने आई ।

अध्यक्ष अभय जोशी,महासचिव मुकेश चौधरी बीच मे सपना चौधरी

इससे पहले वो पिंकसिटी प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब हुई। हालांकि दिए समयानुसार से लेट वो यहां पहुंची पर पत्रकारों के सवालों का बिंदास जवाब दिया।
सपना का कहना था कि मेरी सफलता का राज मेरी सकारात्मकता है।
अपने शुरुआती संघर्षरत दिनों की चर्चा करते हुए कहा कि मुझे बचपन मे जो दिक्कतों का सामना करना पड़ा वह भारत की बेटियों को ना झेलनी पड़े।
राजनीति के सवाल पर स्पष्ट कहा कि मैं उसके लिए फिट नहीँ हूँ, मुझे कोई वोट नहीँ देगा।
भविष्य के बारे में बताते हुए सपना ने कहा की वो हरियाणा व राजस्थान में म्यूजिक एकेडमी खोलने जा रही है।
पुलवामा में शहीद जवानों व उनके परिवारों पर सम्वेदना जताते हुए अपनी तरफ से जो मदद होगी वो करेंगी।
चाय पर चर्चा कार्यक्रम में प्रेस क्लब अध्यक्ष अभय जोशी महासचिव मुकेश चौधरी व कार्यकारिणी के सदस्यों ,उपस्थित मीडियाकर्मियों ने सपना चौधरी का कलाकार के रूप में स्वागत किया साथ ही सभी ने 2 मिनट मौन रख पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी ।
पत्रकार साथीगणों नेशहीदों की याद में रखा 2 मिनट का मौन
IK