गोकुल भट्ट जयंती पुष्पांजलि कार्यक्रम पीसीसी में सम्पन्न

1155

जयपुर 19 फरवरी2019।(निक राजनीतिक) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व.गोकुल भाई भट्ट की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पुष्पांजलि कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुमताज़ मसीह,महासचिव रूपेशकांत व्यास,सचिव प्रशांत सहदेव शर्मा,जसवंत गुर्जर,पण्डित सुरेश मिश्रा,पूर्व सांसद आहक अली टांक, अब्दुल रज्जाक भाटी सहित कांग्रेस जनों ने गोकुल भाई भट्ट के चित्र पर पुष्प अर्पित किए ।