नेपाल व हिंदुस्तान के 10 राज्यों में शटर कटवा गैंग सक्रिय

1014

अन्तर्राष्ट्रीय शटर कटवा गैंग के मुख्य सरगना सहित छः अभियुक्त गिरफ्तार ़
18 मोबाईल सहित चेलवा और बेलवा दो भाई चलाते हैं गैंग नेपाल और भारत में देते हैं वारदातों को अन्जाम
नेपाल सहित हिन्दूस्तान के 10 राज्यों में गिरोह सक्रिय

जयपुर 18 फरवरी2019।(निक क्राइम)13.01.19 को समय करीब 4 और 5 के बीच कन्ट्रोल रूम के पास मोबाईल की दुकान मे 10 लोगो ने शटर काटकर करीब 100 मोबाईल चोरी करके ले गयें थेंए जिस पर मोबाईल शौरूम जीएल एस सैल्स कॉर्पोरेशन के मालिक रोहित अग्रवाल ने पुलिस थाना कोतवाली अलवर में घटना का मुकदमा दर्ज कराया । जिसके सम्बन्ध में मुकदमा नम्बर 148ध्19 धारा 457ए380 आईपीसी में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।

टीम का गठन . श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस, जयपुर रेंज, जयपुर श्री एस. सेंगाथिर ;आई पी एसद्ध के निर्देशानुसार श्री राजीव पचार, पुलिस अधीक्षक, जिला अलवर के नेतृत्व में वृताधिकारी महोदय वृत शहर उतर अलवर डॉ प्रियंका आरपीएस श्रीमान वृताधिकारी महोदय थानाधिकारी शहर कोतवाली श्री जितेन्द्रसिँह सोलंकीए थानाधिकारी पुलिस थाना शिवाजी पार्क श्री सुरेन्द्रए थानाधिकारी पुलिस थाना एनईबी श्री प्रेम बहादुर सिंह ए शिव कुमार भारद्वाज पुलिस निरीक्षक अलवर की टीम गठित कर गिरोह के सम्बन्धित छुपाव स्थलों पर रवाना किया गया । एक टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज व साईबर सैल गहनता से जाँच कर हुलिया मिलान विवरण तैयार किया गया ।
दूसरी टीम द्वारा चालानशुदा मुलजिमो से पुछताछ की गई एवँ शटर कटवा गिरोह के बारे में मालूमात की गई । तीसरी टींम द्वारा चिडावा ए पिलानी व गुडगांवा एवं दिल्ली जाकर मुलजिमानो की तलाश की गई । चौथी टीम को नेपाल बॉडर घोडासन एमोतीहारी ;बिहारद्ध रवाना किया गया ।
गिरफतार आरोपीगण .
1समीर उर्फ चेलवा उर्फ सनम पुत्र श्री मौहम्मद मुस्तीफा दीवान उम्र 30 साल जाति मुस्लिम निवासी घोडासान जिला मोतीहारी ;बिहारद्ध ;गिरोह का सरगना द्ध
2.मीराज अंसारी पुत्र श्री नईम अन्सारी उम्र 42 साल जाति मुस्लिम निवासए अठमूतान जिला मोतीहारी ;बिहार द्ध
3.लालबाबू पुत्र श्री विष्णु महातो उम्र 50 साल जाति कहार निवासी अशोगी थाना बैरगनिया जिला सीतामडी ;बिहारद्ध
4.वाजूल अन्सारी पुत्र श्री अहमा अन्सारी उम्र 42 साल जाति मुस्लिम निवासी जुलगाँवा थाना जितना जिला मोतीहारी ;बिहारद्ध
5.सिराज अन्सारी पुत्र श्री नईम अन्सारी उम्र 40 साल जाति मुस्लिम निवासी अठमूहन जिला मोतीहारी ;बिहारद्ध
6.रियाज आलम पुत्र श्री नईम अन्सारी उम्र 25 साल जाति मुस्लिम निवासी अठमूहन जिला मोतीहारी ,,बिहार

तरीका वारदात. यह गिरोह अति आत्मविश्वास के साथ पुलिस स्टेशनों एकन्ट्रोल रूम ए पुलिस चौकियों के इर्द गिर्द सुबह 4.5 बजे के करीब पुलिस गस्त खत्म होने के बाद वारदात को अन्जाम देता हैं । वारदात स्थल की 3.4 दिन पहले मुखिया द्वारा रैकी की जाती हैं । मिलने का स्थान पडौस के कस्बे में 30.40 किलोमीटर दूर तय किया जाता हैं । 200 किलोमीटर दूर सिम निकालना व फोन बन्द करने के बाद घटना के लिए रवाना होकर वारदात स्थल पर पहुँच कर शटर के आगे पर्दा लगाकर 1.2 मिनट में शटर में नीचे बीच में कट लगाकर शटर को आगे खींच कर अपने गिरोह के पतले व्यक्ति को अन्दर प्रवेश करवाकर उसे बैंग देकर उस स्थान को छोडकर आसपास घूमते रहते हुयें पुलिस व अन्य का ध्यान रखते हुयें पुनः शटर के पास आकर पर्दा ;चादरद्ध लगाकर साथी व्यक्ति व माल निकाल कर शटर को पहले की स्थिति में कर स्टूडेन्ट्स बनकर घूमते हुयें रेल्वे स्टेशन ऑटोंए रिक्शा के माध्यम से निकल जाते हैं । इस प्रकार वारदात को अन्जाम देकर करीब एक डेढ घन्टे में जगह छोड कर दूसरे वारदात स्थल पर रवाना हो जाते हैं और अन्य 3.4 वारदातों को अन्जाम देते हैं । चोरी किये मोबाईलों को दिल्ली के कापासेहडा में मुस्लिम कच्ची बस्ती एरिया में किराये के मकानों पर रहते हुयें मकानों को बार .2 बदलते हुयें अपने किसी एक साथी के माध्यम से घोडासन ;बिहारद्ध भिजवा कर वहां अपने साथियों के माध्यम से नेपाल बॉडर पार करवाकर 2500ध्. प्रति मोबाईल के हिसाब से बेच देते हैं । मोबाईल खरीददार नेपाल में इन्हें वारदात से पूर्व ही साईं पेटे लाखों रूपयें तक दे देते हैं ।

अलवर पुलिस द्वारा गिरोह की वारदातों पर अंकुश व गिरफ्तारी की कार्यवाहीः.
श्रीमान वृताधिकारी महोदय वृत शहर उतर अलवर डॉ प्रियंका आरपीएस द्वारा कोतवाली इन्चार्ज श्री जितेन्द्रसिंह सोलंकी पुलिस निरीक्षक ए शिव कुमार भारद्वाज को मय टीम के गिरोह द्वारा पूर्व में की गई वारदात फुटेज ए प्राप्त मोबाईल नम्बर एवं जानकारी रखने वाले सम्बन्धित अपराधियों से गिरोह के बारें में पता रसी कर गिरोह द्वारा पूर्व रैकी करने पर चिडावा व पिलानी में वारदात को अन्जाम देने की फिराक में रैकी करने वालों तुरन्त अपनी गिरफ्त में लेकर उनके साथियों जो 200 किलोमीटर पूर्व से अपने मोबाईल व सिम बन्द करके रवाना हुयें थें को रास्ते में ट्रैन में एक अन्य टीम थानाधिकारी एनईबी प्रेम बहादुरसिंह पुलिस निरीक्षक के माध्यम से पीछा व पता रसी कर पकडा जाकर अन्य गिरोह को मय सरगना के लिया जाकर पूछताछ की जाकर पूरे भारत में इस गैंग के बारें में रिकार्ड प्राप्त किया गया तो इस शटर कटवा गैंग ध्चादर गैंग ध् घोडासन गैंग द्वारा करीब 100 से अधिक वारदातों करना पाया गया हैं । जिसमें करीब 100 वारदातों में ही वांछित चल रहा हैं । इस गिरोह का आपराधिक वारदात क्षेत्र जहां वांछित चल रहे हैं निम्नांकित अनुसार हैः.
;1सीतामढ़ी तारानगर ;लखनऊ;2 वाराणसी,यू पी सहित 36 लोग हैं।
अलवर में महत्वपूर्ण मोबाईल शौरुम की शटर काटकर की गई करीब 40 वारदातों में चिलवा उर्फ समीर उर्फ सनम व उसकी गैंग वांछिंत हैं । ज्ञात रहे कि अभी तक समीर उर्फ सनम उर्फ चिलवा गैंग का सरगना गौरखपुर ;यूण्पीद्ध व कुरूक्षेत्र ;हरियाणाद्ध के मात्र दो प्रकरणों में गिरफ्तार हुआ हैं तथा उपरोक्त सभी प्रकरणों में ये गैंग अभी तक पकड से बाहर थी तथा फरारी के दौरान बडें बैखौफ तरीके से विविध शहरों में मोबाईल शौरूमों में शटर काटकर वारदातों को अन्जाम दे रहें थें ।
अभी तक की पूछताछ में आरोपीयों द्वारा मथुरागेट भरतपुर ए कोतवाली दौसा एभिवाडीए खैरथल सहित कोतवाली अलवर की वारदात करना कबूल किया हैं तथा मुल्जिमान द्वारा फरारी के दौरान देश की अन्य वारदातों के बारें में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा हैं ।

विशेष भूमिका .
1वृत्ताधिकारी

वृत शहर उतर अलवर डॉ प्रियंका आरपीएस
2जितेंद्र सिह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जिला अलवर
3. प्रेम बहादुरसिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना एनईबी जिला अलवर
4. शिव कुमार भारद्वाज पुलिस निरीक्षक अलवर
5. सुरेन्द्रसिंह देगडा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी आदि