डिकोय ऑपरेशन के तहत 3 पुलिसकर्मियों को मिला नकद पुरस्कार,पुलिस थाना नोखा,बीकानेर में कार्यरत

875

डीजीपी के निर्देश पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने की स्वस्थ परम्परा ,,,

जयपुर 17 फरवरी2019।(निक क्राइम) डिकोय ऑपरेशन की श्रृंखला में पुलिस महानिदेशक कपिल गर्ग के निर्देशानुसार थाना नोखा,बीकानेर में ऑपरेशन के अंतर्गत उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए 501/- नकद व प्रशंसा पत्र देकर 3 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया ।
मुख्यालय द्वारा पूर्व नियोजित योजना कार्रवाही के अंतर्गत थाना नोखा में परिवाद द्वारा उसका बैग छिनने की सूचना फि गई वहां तैनात ड्यूटी अफसर बजरंग लाल,सहायक उप निरीक्षक जमना महिला कांस्टेबल 2079, व कांस्टेबल सहीराम 1125 ने तत्परता से कार्रवाही को अंजाम दिया जिसे उत्कृष्ट पाया गया ।