सेना को प्रधानमंत्री ने दे दी है छूट:- भाजपा

816

पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
************************************************

जयपुर, 16फरवरी 2019।(निक राजनीतिक) जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों को आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, प्रदेश महामंत्री भजनलाल शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कोठारी, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच, प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार, मीडिया सम्पर्क प्रमुख आनन्द शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश पारीक, अलका सिंह गुर्जर, पंकज मीणा, अमित गोयल, लक्ष्मीकान्त भारद्वाज, जयपुर शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता, विधायक नरपत सिंह राजवी, भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अशोक सैनी सहित पार्टी के अनेकों पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों को श्रद्धांजलि दी।

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कहा कि वीर शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जायेगा। आतंकियों और उनको मदद करने वालों को उचित जवाब दिया जायेगा।

श्रद्धांजलि सभा को सम्बोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की जनता तो अमन-चैन चाहती है, किन्तु आतंकवादियों ने माहौल खराब कर रखा है। सरकार आतंकवाद को कुचलने के लिए कटिबद्ध है।