पिंकसिटी प्रेस क्लब में अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि, पुलवामा में पाकिस्तानी हरकत की कड़े शब्दों में की निंदा, कड़ी कार्रवाई की मांग

1147

50 के करीब हमारे जवान हुए शहीद,बाज़ नहीँ आ रहा पाकिस्तान,देना होगा करारा जवाब,,,,,,,,,,,,,,,

जयपुर 16फरवरी2019।(निक सामाजिक)14 फरवरी को पाकिस्तान की कायराना हरकत के चलते शहीद हुए हमारे जवानों की शहादत से पूरा देश आक्रोशित है । सभी समुदाय,जाति बिरादरी,संस्थाओं आदि ने देश के प्रधानमंत्री से इसका करारा जवाब देने की मांग की है साथ ही कैंडल मार्च व नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित कर ईश्वर से उनके परिवार को सम्बल प्रदान करने की प्रार्थना की ।
इसी क्रम में पिंकसिटी प्रेस क्लब में आज श्रंद्धाजलि सभा आयोजित की गई । इसमें पत्रकारों ,कवियों ,साहित्यकारों,कलाकारों आदि ने अपनी भावनाएं शहीद जवानों को पुष्पांजलि व शब्दों के माध्यम से व्यक्त की ।
Newindia खबर भी हमारे अमर जवानों को अश्रुपूर्ण श्रद्धाजंलि देता है और केंद्र सरकार से तुरन्त कार्रवाही की मांग करता है ।