उक्त बदमाशों पर हत्या सहित अनेक मामले सम्बंधित थानों में दर्ज,,,,,पूछताछ जारी,,,
जयपुर 15 फरवरी2019।(निक क्राइम)पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में अवैध हथियारों की सप्लाई व बढ़ती वारदातों के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त प्रसन्न कुमार खमेसरा व पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम विकास शर्मा के निर्देशन में सी आई यू आयुक्तालय जयपुर व थानाधिकारी करघनी मानवेन्द्र सिंह के साथ एक विशेष टीम का गठन कर अवैध हथियार रखने वालों पर नज़र रखी जा रही थी।
टीम के अथक प्रयासों के परिणाम स्वरूप 13 फरवरी को सीआईयू टीम के सहायक उपनिरीक्षक द्वारकाप्रसाद ने सूचना दी कि एक सफेद रंग की कार फिएट पुंटो में तीन लोग बैठे हैं जिनके पास हथियार हो सकते हैं,जो निवारू रोड से कालवाड़ रोड की तरफ जा रही है,सूचना मिलने पर टीम के अन्य सदस्य ने गोविन्दम टॉवर के पास नाकेबंदी कर कार को रोका तो उसमें धन्ना पुत्र कानाराम जाती जाट उम्र 42 निवासी बोयतावाला की ढाणी थाना करघनी,के पास एक पिस्टल एक कारतूस व दूसरा ताहिर खान पुत्र अच्छन खान,जाती मुसलमान उम्र 45,निवासी अबूबकर मस्ज़िद थाना खोनागोरियांन जयपुर पूर्व के पास एक पिस्टल व चार ज़िंदा कारतूस मिले तीसरा हारून शाह पुत्र फारूक शाह,जाती मुसलमान उम्र44,निवासी तलाई खोनावोरियांन थाना क्षेत्र जयपुर पूर्व के पास से एक पिस्टल व एक कारतूस बरामद हुए ।
आनन्द श्रीवास्तव ने बताया कि यह बदमाश अवैध वसूली ,अवैध कब्जे करने के आदि है,यह लोगों को डरा धमका इन हथियारों के जरिये कर वसूली करते हैं ।
इन तीनों से गहन पूछताछ जारी है ।