लेखराज हैड कांस्टेबल व जवाहर सिंह कांस्टेबल सम्मानित,महानिदेशक पुलिस ने जारी किए आदेश

1210

कोतवाली भरतपुर में डिकोय ऑपरेशन,,
उत्कृष्ट पाए जाने पर दो पुलिसकर्मियों को नकद पुरस्कार,,

जयपुर 13 फरवरी2019।(निक क्राइम) महानिदेशक पुलिस कपिल गर्ग के निर्देशानुसार मंगलवार को भरतपुर के पुलिस थाना कोतवाली में डिकोय ऑपरेशन किया गया ।
इस दौरान दो पुलिसकर्मियों को उनके सराहनीय कार्य के लिए 501 नकद व प्रशंसापत्र से सम्मानित किया गया।
कपिल गर्ग के निर्देशन में मुख्यालय द्वारा दी गयी पूर्वनियोजित कार्यवाई में परिवादी द्वारा उसका पर्स बदमाश के द्वारा छीनकर भाग जाने की सूचना भरतपुर के थाना कोतवाली में दी गयी ,इस सूचना में तत्परता दिखाते हुए हैड कांस्टेबल लेखराज 1162 व कांस्टेबल जवाहर सिंह 94 ने तुरन्त अविलम्ब घटनास्थल पर पहुंच,मौके की जानकारी ली । उनका व्यवहार बहुत संतोषजनक पाया गया ।