देश -विदेश के जाने माने सर्जन्स जुटेंगे ,15फरवरी को गुलाबी नगर में,राजस्थान में इस तरह की पहली अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस

934

लिवर पेनक्रियाज व गॉल ब्लेडर सर्जन्स की अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस
राजस्थान के डॉक्टर्स को मिलेगा लाभ,,,,,,,,,,,,,,

जयपुर 14 फरवरी2019।(निक चिकित्सा) गुलाबी नगर जयपुर में होने वाली 15 से 17फरवरी,तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कांफेंस में 600 के करीब सर्जन्स शिरकत करेंगे ।
यह जानकारी कांफ्रेंस के ऑर्गनाईजिंग चैयरमैन डॉ राजेश भोजवानी ने दी।
इस कांफ्रेंस में अमेरिकाक डॉ क्रिस्टोफर, स्वीडन के अरेक्जन चीन के डॉ वेंग साथ ही अमेरिका से ही डॉ चिराग देसाई व गौरव मोरिस अपने अनुभव को साझा करेंगे ।
भोजवानी ने बताया कि इस कांफ्रेंस का लाभ राजस्थान के डॉक्टर्स उठाएंगे,अंतरराष्ट्रीय स्तर के डॉक्टर्स के रिसर्च पेपर्व लेक्चर की जानकारी यहाँ के लोगों को मिल सकेगी ।
यहां लिवर पेनक्रियाज,कैंसर व ट्रांसप्लांट के अलग अलग सेशन रखे गए हैं।
डॉक्टर राजेश के अनुसार इस कांफ्रेंस की थीम ” कंट्रोवर्सी इन एच बी पी (लिवर पेनक्रियाज व गॉल ब्लैडर) सर्जरी ,रखी गयी है,जिसके अंतर्गत सर्जन्स अपनी शंकाओं का निवारण कर सकेंगे ।
इनके अलावा दिल्ली, मुम्बई,चेन्नई,कोलकता के नामचीन सर्जन्स अपने लेक्चर देंगे, लगभग 180 एक्सपर्ट्स व्यूज़ आएंगे ।
डॉ भोजवानी ने विशेष रूप से इस बात पर जोर देते हुए कहा कि सरकार भी इस ओर अपनी रुचि दिखा रही है,जिसके मद्देनज़र कांफ्रेंस के तत्पश्चात इसकी विस्तृत रिपोर्ट बना राज्य सरकार को भेज दी जाएगी।