राजस्थान पुलिस अकादमी में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित
जयपुर, 11 फरवरी2019।(निक क्राइम) राजस्थान पुलिस अकादमी स्थित चिकित्सालय में सोमवार को एच सी जी हॉस्पिटल एवं इन्टरनेशनल जैन समाज जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर‘‘दी राजस्थान पुलिस मैन्स फैमेलीज सोसायटी‘‘ की अध्यक्षा श्रीमती रचना गर्ग एवं निदेशक राजस्थान पुलिस अकादमी श्री हेमन्त प्रियदर्शी के निर्देशन में आयोजित किया गया।
श्रीमती रचना गर्ग ने स्वंय इस निशुल्क चिकित्सा शिविर में मौजूद रहकर पुलिस कर्मियो व उनके परिजनो को स्वास्थ्य जांच कराने व समय पर उपचार प्रारंभ करने
के लिए प्रेरित किया ।
चिकित्सा शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर, ई.सी.जी. इत्यादि की निशुल्क जांच के साथ ही विषेषज्ञ चिकित्सों डॉ. प्रकाश गोलेछा ( कान,नाक,गला रोग ) डॉ. अरूणसिंह (हड्डी व जोड़ रोग), डॉ. अम्बरीष गर्ग (जनरल फिजिशियन) की सेवाएं उपलब्ध करवायी गयी। शिविर में कान का पर्दा फटना, बहरापन, एलर्जी, कान में पानी बहना, हड्डी सम्बन्धी विभिन्न रोग, थॉइराईड, मधुमेह, उच्च रक्तचाप, टाईफाईड, मलेरिया, डेंगू एवं बुखार, मूत्र एवं पेट सम्बन्धी रोगों का परामर्श दिया गया।
राजस्थान पुलिस अकादमी, स्थित सेवा संकुल आवासीय परिसर में रहने वाले पुलिस परिवार व अकादमी में कार्यरत अधिकारीयों एवं कर्मचारियों के साथ ही प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों ने इस चिकित्सा शिविर का लाभ उठाया । षिविर में 250 व्यक्तियो की ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर व ई.सी.जी. की निशुल्क जांच की गई साथ ही स्वस्थ्य दिनचर्या, संतुलित आहार व असंक्रामक रोगों से बचाव के विषय में अवगत कराया गया।