राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने जताई अपनी दावेदारी,कांग्रेस से किया चुनावी गठबंधन

937

जयपुर9 फरवरी2019।(निक राजनीतिक)सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह चंपावत ने प्रेस वार्ता में कहा कि राजस्थान के साथ देशभर में शराबबंदी लागू कराने का बीड़ा उठाया है शराब के कारण जहां गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार आर्थिक तंगी में फंसे रहते हैं वहीं घरेलू हिंसा के साथ इसका सीधा संबंध राज्य में होने वाले अपराध के साथ भी जुड़ा है राजस्थान का विकास चाहने वाले पुरुष महिला व युवाओं को कई नेताओं वह दलों ने गुजरात मॉडल का सपना दिखाया लेकिन इसे पूरा कोई नहीं कर पाया, गुजरात मॉडल की पहली शर्त शराबबंदी है , चंपावत ने बताया शरद पवार देशभर में अराजकता के माहौल बेरोजगारों के साथ हुए अन्याय सहित सभी वर्ग के लोगों को ठगे जाने से काफी नाराज हैं देश को एक नई दिशा देने की उत्साहित राजनीति के तहत कांग्रेस से चुनावी गठबंधन किया है , उन्होंने कहा कि भाजपा के 5 साल के कुशासन मैं रोजगार योजना, उद्योगों के संचालन की नजरअंदाज जी बदहाल कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश के हालात बिगड़ गए जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व्यवस्थित और विकसित करने में जुटे हैं चंपावत ने कहा कि 150वीं गांधी जयंती पर जयपुर से गुजरात के साबरमती तट पर बने गांधी आश्रम तक शराबबंदी यात्रा निकालेंगे, यात्रा के मार्ग में आने वाले गांव शहर ढाणियों के लोगों से जनसंवाद करेंगेप्रदेश अध्यक्ष उमेद सिंह चंपावत ने कहा कि राजस्थान के साथ देशभर में शराबबंदी लागू कराने का बीड़ा उठाया है शराब के कारण जहां गरीब व मध्यम वर्ग के परिवार आर्थिक तंगी में फंसे रहते हैं वहीं घरेलू हिंसा के साथ इसका सीधा संबंध राज्य में होने वाले अपराध के साथ भी जुड़ा है राजस्थान का विकास चाहने वाले पुरुष महिला व युवाओं को कई नेताओं वह दलों ने गुजरात मॉडल का सपना दिखाया लेकिन इसे पूरा कोई नहीं कर पाया, गुजरात मॉडल की पहली शर्त शराबबंदी है ।
चंपावत ने बताया शरद पवार देशभर में अराजकता के माहौल बेरोजगारों के साथ हुए अन्याय सहित सभी वर्ग के लोगों को ठगे जाने से काफी नाराज हैं देश को एक नई दिशा देने की उत्साहित राजनीति के तहत कांग्रेस से चुनावी गठबंधन किया है , उन्होंने कहा कि भाजपा के 5 साल के कुशासन मैं रोजगार योजना, उद्योगों के संचालन की नजरअंदाज जी बदहाल कानून व्यवस्था के मामले में प्रदेश के हालात बिगड़ गए ।
जिसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट व्यवस्थित और विकसित करने में जुटे हैं ।
चंपावत ने कहा कि 150वीं गांधी जयंती पर जयपुर से गुजरात के साबरमती तट पर बने गांधी आश्रम तक शराबबंदी यात्रा निकालेंगे,
यात्रा के मार्ग में आने वाले गांव शहर ढाणियों के लोगों से जनसंवाद करेंगे