Happy 2 Home,Run For Road Sefty, सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान जारी

1447

हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें,
Newindia खबर की अपील,,,,,,,,,

जयपुर 7 फरवरी2019।(निक सामाजिक) 4 फरवरी से शुरू हुए 30 वें सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जनजागरूकता अभियान जोरों से जारी है।
इसी कड़ी में पुलिस उपायुक्त यातायात पूजा अवाना ने बताया कि आज अतिरिक्त पुलिस आयुक्त यातायात अजयपाल लाम्बा ने रन एंड वॉक फ़ॉर रोड सेफ्टी रैली को रवाना किया ।
साथ ही एक मानव श्रृंखला अल्बर्ट हॉल से जेडीए सर्किल तक निकली ।
सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा का संदेश लेकर चली यह रैली शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई निकाले गए ।
इसमें आर्म्ड कोर के अधिकारी/कर्मचारीगण,यातायात पुलिस के अधिकारी/कर्मचारीगण,महावीर स्कूल ,संजय शिक्षण प्रशिक्षण महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ ,राजस्थान कॉलेज के NSS कैडिट,स्काउट गाइड व ट्रैफिक वार्डन्स आदि ने भाग लिया।
8 फरवरी को भी कई कार्यक्रम आयोजित होंगें।