पीसीसी में लोकसभा चुनावों को लेकर बैठकों का दौर जारी, 9फरवरी को होने वाली प्रदेश स्तरीय बैठक में बीडी कल्ला,प्रतापसिंह खाचरियावास आदि मंत्री लेंगें भाग:डॉ परमानन्द पंवार

1077

खादी व ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित बैठक में
लोकसभा मिशन-25 पर होगी चर्चा

जयपुर 8 फरवरी2019।(निक राजनीतिक) 9 फरवरी को खादी व ग्रामोद्योग प्रकोष्ठ की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में होने जा रही है।
यह जानकारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ परमानन्द पंवार ने दी ।
पंवार के अनुसार इस बैठक में लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को सभी 25 सीटों में विजयी बनाने के सम्बंध में चर्चा की जाएगी ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कला व संस्कृति मंत्री बी डी कल्ला, मास्टर भंवरलाल , परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ,मुख्य सचेतक महेश जोशी होंगें।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य आगामी लोकसभा में कांग्रेस को सभी 25 सीटों पर विजयी दिलाने को बल देना है।