राज्य में सरकार बनते ही किसानों की कर्ज़ मॉफी के साथ ही सभी वर्गों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने के प्रयास पहले दिन से ही शुरू किए,,,
जयपुर 7 फरवरी2019।(निक राजनीतिक) भाजपा के दम्भ व कुशासन से परेशान राजस्थान की जनता ने यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के हाथों सत्ता सौंप यह दर्शा दिया कि लोकतंत्र में आमजनता आज भी सर्वोपरि है ।
राज्य की कांग्रेस सरकार व सूचना व जनसम्पर्क मंत्री रघु शर्मा से newindia खबर निवेदन करता है कि दिवंगत पत्रकारों की पत्नियों को भी सम्मान विधवा पेंशन दी जाए । जिससे वो अपना जीवन यापन सम्मानपूर्वक कर सके । इस बाबत कई वरिष्ठ पत्रकारों ने भी सम्मान विधवा पेंशन की मांग को समर्थन दिया है और गहलोत सरकार पर विस्वास जताया है ।
जब पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार ने पत्रकारों की पेंशन पर रोक लगा दी थी,अब खबर है, वर्तमान राज्य सरकार फिर से शुरू करने की पहल कर रही है ।
अभी मेडिक्लेम पॉलिसी के फार्म भी उपलब्ध करा दिये हैं, जिसे पत्रकार डाउन लोड कर सकते है,या पिंकसिटी प्रेसक्लब पर भी उपलब्ध है ।
गहलोत व सचिन पायलट की सरकार घोषणा पत्र में किये गए सभी वायदे पूरे करने के लिए प्रयासरत है ।
Newindia खबर राज्य सरकार को शुभकामनाएं प्रेषित करती है ।