4 फरवरी से शुरू हुआ सड़क सुरक्षा सप्ताह,परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने की शुरुआत,आज 5 फरवरी को यातायात पुलिस द्वारा हुए जनजागरूकता कार्यक्रम

1211

परिवहन राज्यमंत्री अशोक चांदना ने हेलमेट की आवश्यकता को जनता को महत्व देने को कहा
5 फरवरी को होंगे कई जनजागरूकता।कार्यक्रम

जयपुर 5 फरवरी3019।(निक सामाजिक)30वां सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरुआत यातायात।विभाग के सहयोग से परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने की,साथ मे परिवहन राज्यमंत्री अशोक चांदना व कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने आम जन को आकस्मिक दुर्घटनाओं से बचाव हेतु यातायात नियमों के पालना करने के महत्व को बताया।

दिनांक 5 फरवरी 2019 को यातायात पुलिस जयपुर द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के कार्यक्रम

प्रातः 9:00 बजे चेंबर भवन एमआई रोड पर BLS and Good Samaritan प्रशिक्षण कार्यक्रम
प्रातः 11:00 बजे रुक्मणी बिरला विद्यालय में सेमिनार
दोपहर 12:00 बजे त्रिवेणी चौराहे से रिद्धि-सिद्धि चौराहे तक जागरूकता रैली
प्रातः 10:00 बजे ट्रैफिक पार्क में विद्यालय छात्र छात्राओं का भ्रमण
दोपहर 2:00 बजे रेलवे स्टेशन पर ऑटो रिक्शा चालकों हेतु वर्कशॉप