घर में पधारे गजानन्द जी मेरे घर में पधारे,जी हाँ साक्षात गणेश भगवान पधारे अजमेर की माकड़वाली गली में

1340

गणेश जी की महिमा से भला कौन अनजान होगा,
याद हो वर्षों पहले गणेश जी के दूध पीने की खबर आई थी,देश ही नहीँ विदेशों तक इसकी चर्चा हुई,सब निकल पड़े गणेश जी को दूध पिलाने,,,

जयपुर 5 फरवरी2019।(निक धार्मिक)डॉक्टर नरेश गोस्वामी ,638 माधव निकुंज, माकड़वाली गली,महावीर मार्ग अजमेर राजस्थान निवासी ,2 फरवरी को जब अपने आंगन में लगे पेड़ में पानी दे रहे थे,तब ही उन्हें उसकी जड़ में एक आकृति नज़र आई,डॉक्टर नरेश आश्चर्यचकित होने के साथ भावाभिभूत हो गए।M
तुरन्त उन्होंने पत्नी को बुलाया ,जैसे ही उनकी नज़र पेड़ की जड़ में गयी श्रद्धा से दोनों के सिर झुक गए और दोनों दण्डवत हो गए ।
डॉ गोस्वामी अनुसार उनके घर के आंगन की वो आकृति भगवन गणेश जी की थी फिर क्या था,दोनों ने उस आकृति ,गणेश जी को अपने पूजा कक्ष में ले गए,जैसे ही यह बात आसपास फैली, जिसने भी सुना उसके कदम इस घर की ओर बढ़ चले।
देखते ही देखते सिद्धि विनायक, कष्ट निवारक,शुभ फलदायक श्री गणेश जी के दर्शन करने माकड़वाली गली में श्रद्धालुओं का तांता लग गया।
भगवन गणेश की आकृति को साज श्रंगार कर वहाँ पूजा अर्चना शुरू हो गयी, भजन कीर्तन से आसपास का माहौल सराबोर हो चला।
हम सभी के विचारों व श्रद्धा का सम्मान करते हैं।
Newindia खबर अजमेर निवासी डॉ नरेश गोस्वामी के वक्तव्य के आधार पर आप सब के सामने उनके विचार प्रकट कर रहा है ।