पुष्कर में फैले ड्रग्स माफियाओं का सच बताएगी,फिल्म “द पुष्कर लॉज”

1109

प्रीति झिंगयानी सहित गुलशन पांडेय,प्रदीप काबरा व अनिल चाहर जैसी बॉलीवुड स्टार निभा रहे हैं मुख्य भूमिका,
जयपुर की बाल कलाकार निशिका कोठारी ने निभाई
प्रीति झिंगयानी के बचपन की भूमिका,,,

जयपुर 4 फरवरी2019।(निक सांस्कृतिक) 15 मार्च को देश भर के सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली
फिल्म “द पुष्कर लॉज” तीर्थ पुष्कर राज में ड्रग्स की बढ़ती खपत व मात्र फिरंगियों को खुश कर गलत तरीके से पैसे कमाने के ड्रग्स माफियाओं के काले व गोरखधंधे को सबके सामने उजागर करेगी ।
फिल्म के निर्माता इंद्रकुमार सुथार, व लेखक निर्देशक विजय सुथार ने बताया कि इसकी शूटिंग मुम्बई के साथ खासकर अजमेर पुष्करव मंडावा राजस्थान में हुई है ।
इस फिल्म में जयपुर राजस्थान के कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
करण अर्जुन फेम जयपुर के त्रिलोक नौलखा ने सरकार व प्रशासन से अपील की है कि पुष्कर में फैलते ड्रग्स के व्यापार को रोका जाये, जिसकी वजह से आज की युवा पीढ़ी शारीरिक रूप से कमजोर हो रही है।
जयपुर के ही हर्ष उपाध्याय पुलिस अफसर की भूमिका है ।