राजस्थान डाक परिमंडल बापू को वर्ष भर करेगा याद,30 जनवरी से 1 फरवरी तक तीन दिवसीय फिलेटली प्रदर्शनी “अहिंसा-पैक्स” का होगा आयोजन

1299

महात्मा गांधी को सही मायने में श्रध्दांजलि देने के प्रयास में राजस्थान डाक परिमंडल
राज्य व केंद्र सरकार के अन्य विभाग भी जन्म वर्ष के रूप में इसे मनाएंगे और करेंगे बापू को याद
जयपुर 29 जनवरी2019।(NIK social) राजस्थान डाक परिमंडल एक अभूतपूर्व पहल करते हुए महावीर पब्लिक विद्यालय में फिलेटली प्रदर्शनी अहिँसा पैक्स का आयोजन कर रही है । 30 जनवरी से 1 फरवरी तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में बापू के जीवन काल से जुड़ी फिलेटली सामग्री का प्रदर्शन होगा,इस मे रुचि रखने वाले सभी नागरिक आमंत्रित हैं ।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से खासकर युवा पीढ़ी देश के स्वर्णिम इतिहास तथा महात्मा गांधी जी के विचारों से अवगत हो सकेंगे ।
इस दौरान बापू के अखबार हरिजन के 11 फरवरी 1939 व 1 अप्रैल 1939 के अंक जिसमें जयपुर के विवरण किया गया है,, आकर्षण का केंद्र होगा ।
साबरमती आश्रम में संरक्षित बापू की साइकिल को भी लाया जाएगा ।
इसका उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि पुलिस महानिदेशक राजस्थान कपिल गर्ग होंगे, समापन समारोह के मुख्यातिथि मुख्य पोस्टमास्टर जनरल राजस्थान परिमंडल होंगें।