भाजपा का हल्ला बोल केवल नौटंकी, 50 से 60 लोग ही जुट पाए

1171

भाजपा अब मुद्दे विहीन कर रही है राजनीति

जयपुर 28 जनवरी2019(NIK political)प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता,परिव्हनव सैनिक कल्यानमंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कर्ज़माफी से डरी भाजपा ने हल्ला बोल का जो नाटक रचा उसे जनता ने सिरे से नकार किनारा कर लिया ।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा ने 5 सालक कुशासन में किसानों की सुध नहीँ ली, उनके कर्ज़े माफ नहीं किये किसानों को एक रुपये किलो में गेंहू तक उपलब्ध नहीँ कराए,विकलांग, विधवा व बुजुर्ग पेंशन में इजाफा नहीं किया।
भाजपा सिर्फ और सिर्फ भ्र्ष्टाचार में लिप्त व घमंड में चूर रही । जिसे जनता ने सबक सिखा दिया ।
प्रतापसिंह ने भाजपा पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि पहले घाटा 1 लाख 30 हजार करोड़ था जो अब दुगने से भी अधिक बढ़कर 3 लाख 34 हजार करोड़ तक पहुंच गया । भाजपा अब मुद्देविहीन राजनीति बन्द करे ।