पीसीसी में आयोजित हुआ लोकसभा की जयपुर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर, गहलोत,सचिन व अविनाश पांडे सहित वरिष्ठ नेताओं ने किया सम्बोधित

843

लोकसभा चुनावों की तैयारी जोरों शोरों पर,
बैठकों का दौर जारी

जयपुर 24 जनवरी2019।(NIK political)कुछ ही महीनों में लोकसभा चुनावों का शंखनाद होने वाला है,कांग्रेस पार्टी ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी है,इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ,जयपुर मुख्यालय में एआईसीसी के डाटा एनालिटिक्स द्वारा शक्ति कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ ।
जिसमें लोकसभा जयपुर ग्रामीण के कार्यकर्ताओं को पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,राजस्थान प्रभारी व एआईसीसी के महासचिव अविनाश पांडे सहित वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया ।
शिविर में ब्लॉक व बूथ स्तर पर प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षित किया गया।
नेताओं ने उपस्तिथ कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनावों के मद्दे नज़र कांग्रेस पार्टी की उपलब्धियों, उसकी विचारधारा से अवगत कराने के साथ केंद्र सरकार की विफलताओं को घर घर जाकर बताने के बारे में चर्चा की ।
25 जनवरी को जयपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं कल प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष स्व.माणिक्यलाल वर्मा की पुण्यतिथि पर सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की ।