राजस्थान की कला व संस्कृति हमारी धरोहर है,इसे हर हाल में पोषित किया जाएगा:बी .डी कल्ला

1248

कला संस्कृति से अब दूर होगा बाज़ारवाद – कल्ला
जयपुर 15 जनवरी 2019।(NIK culture)कला संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने पिंक सिटी प्रेस क्लब में आयोजित अभिनंदन समारोह में संबोधित करते हुए जयपुर के कलाकारों को आश्वस्त किया कि जवाहर कला केंद्र में बंद पड़े सभी आयोजन जल्दी शुरू किए जाएंगे इसके साथ ही कला संस्कृति में जो बाजारवाद घुस गया है उसको दूर करके उसके पारंपरिक स्वरूप को पुनः स्थापित किया जाएगा ।
उन्होंने कहा की कला संस्कृति के क्षेत्र में नवीन आयाम स्थापित किए जाएंगे और कलाकारों के हित में जो भी कार्य होंगे उनको अविलंब प्राथमिकता से पूर्ण करने का प्रयास होगा।
इस अवसर पर पद्मश्री शाकिर अली, तिलक गीताई, गुलाबो अर्जुन प्रजापति, वरिष्ठ चित्रकार विद्यासागर उपाध्याय, नाथू लाल वर्मा तथा नाट्य जगत से अनिल मारवाड़ी, संजय विद्रोही दिलीप भट्ट, जफर खान ,दिनेश प्रधान ,विशाल भट्ट सौरभ भट्ट ,तपन भट्ट आदि उपस्थित थे
संगीतकार पंडित आलोक भट्ट, पंडित रविशंकर भट्ट, संस्कृति कर्मी ईश्वर दत्त माथुर ,प्रमोद भसीन ,शिक्षाविद एवं संस्कृति कर्मी एलसी भारतीय व महासचिव प्रेस क्लब मुकेश चौधरी मौजूद थे।
कार्यक्रम के आयोजक एवं कला समीक्षक पत्रकार राहुल गौतम ने कार्यक्रम की बागडोर संभाली।
अभिनंदन समारोह में बीडी कल्ला का शॉल, साफा व स्मृतिचिन्ह भेंट कर उनका कलाकारों ने स्वागत किया साथ ही 11 किलो की माला पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया।