पुलिस उपायुक्त यातायात,पूजा अवाना ने जनजागरूकता रैली को दिखाई हरी झंडी

1100

हेलमेट को ना समझे बोझ के साथ अनेक सन्देशों से आमजन को जागरूक करने का प्रयास
जयपुर 13 जनवरी2019।(NIK social) पुलिस उपायुक्त यातायात पूजा अवाना ने यादगार से यातायात जन जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखा रवाना किया।


पूजा अवाना ने बताया,सर सलामत परिवार सलामत,पतंगबाज़ बनें,जानबाज़ नहीं, परिंदों की जान बचाएं, जिम्मेदार नागरिक बनें आदि सन्देशों से आमजन तक रैली के माध्यम से जागरूकता फैलाने का उद्देश्य रहा है।
इस रैली का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नाज़िम अली ने किया । इस अवसर पर अनेक पदाधिकारियों के साथ महिला पुलिस कर्मी,यातायात पुलिसकर्मियों ,ट्रैफिक वार्डन के साथ एयरबोर्न राइडर्स ने भी रैली में हिस्सा लिया