95 प्रतिशत आबादी को आरक्षण मिला
जयपुर 8 जनवरी 2019 ।(NIK political) विधानसभा चुनावों में हार के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू हुए घनश्याम तिवाड़ी ने सबको नववर्ष की बधाई दी ।
तिवाड़ी ने कहा कि हालांकि हमारी इस विधानसभा चुनावों में हार हुई है पर हमने भाजपा को हराने व उसके कुशासन से राज्य की जनता को मुक्त कराने में महिती भूमिका निभाई है ।उन्होंने इतिहास पर नज़र डालते हुए कहा कि पहली बार ज्यादातर राजनीतिक पार्टियों की हार होना शुभ संकेत है ।
आगे भारत वाहिनी के संस्थापक घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि अब जो बिल वंचित व सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण का आया है, यह मेरे लिए बहुत सुकून देने वाला है । इसके लिए मैं लगभग 15 बर्षो से संघर्षरत हूँ । इस बाबत मैंने कई पुस्तकें भी लिखी और उसे लाखो लोगों और सभी राजनीतिक दलों को वितरित की ।
लोकसभा चुनावों की रणनीति के बारे में उन्होंने कहा कि अभी मे्रे लिए सभी विकल्प खुले हैं,। जिसके बारे में समय समय पर सबको अवगत कराया जाएगा।