आप की सोशल मीडिया टीम गठित,प्रचार-प्रसार का काम देखेगी टीम

1026

आम आदमी पार्टी ने घोषित की सोशल मीडिया टीम
देवेंद्र कुमार देव प्रदेश अध्यक्ष सहित 15 सदस्यीय टीम घोषित

जयपुर 7 जनवरी 2019।(NIK political)आम आदमी पार्टी ने रविवार को राजस्थान की सोशल मीडिया टीम की विधिवत घोषणा की ।
प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री द्वारा जारी नियुक्ति में देवेंन्द्र कुमार ‘देव ‘ को अध्यक्ष सहित चार उपाध्यक्ष और 10 कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किये।
शास्त्री ने बताया की प्रदेश में आमजन और कार्यकर्ताओ तक संगठन की सूचना और पार्टी के सिद्धांतों के प्रचार – प्रसार के लिए इस टीम का गठन किया गया है।
कार्यकारिणी इस प्रकार है :
*प्रदेश अध्यक्ष*
देवेंद्र कुमार “देव”
*उपाध्यक्ष*
सारांश तिवारी (Facebook)
नंदन वशिष्ट (Twitter)
अभिषेक विजय (Graphics)
ओम जाट (Mobalisation/Whatsup)
*कार्यकारिणी सदस्य*
जोधपुर सम्भाग-सुरेंद्र सांखला व दयाराम रबारी
उदयपुर सम्भाग-दीपेश शर्मा व गौरव
जयपुर सम्भाग-SM ज़ैदी,PK सैनी,सचिन पुरोहित
कोटा सम्भाग-मिथलेश सुमन व सद्दाम भाई
भरतपुर सम्भाग-रवि व अमित यादव
बीकानेर-सुरेंद्र विश्नोई व दीपक बंसल
अजमेर-इमरान कुरैशी व राशिद भाई