राहुल गांधी की 9 को विशाल रैली,प्रदेश कार्यालय में गहलोत व पायलट ने की बैठक

1018

भीड़ जुटाने की कवायद, कई दिग्गज हुए बैठक में शामिल
जयपुर 5 जनवरी2019।(NIK political) राहुल गांधी के 9 जनवरी को जयपुर दौरे को लेकर आज पीसीसी में बैठक हुई।
इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने राहुल गांधी की आगामी रैली में भीड़ जुटाने के साथ अन्य बिंदुओं पर चर्चा की।
बैठक में मौजूद केबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व शांति धारीवाल ने अलग से मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता किसानों की कर्ज़ मॉफी का खाका तैयार करने की है,उन्होंने भाजपा के शासन काल को अबतक का सबसे निकृष्ट समय बताया ।
मीटिंग में अशोक गहलोत ने कहा कि इस रैली के दौरान
में प्रदेश कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी को धन्यवाद प्रेषित भी किया जाएगा साथ ही लोकसभा चुनावों का शंखनाद भी जयपुर से ही होगा।