इधर स्वाइन फ्लू,उधर किसान कर्ज माफी, बनी कांग्रेस की मुसीबत: मदन लाल सैनी

878

सरकार के गले तक पहुँचा स्वाइन फ्लू: मदनलाल सैनी
********************************************************
आमजनता को सहजता से उपलब्ध करवायें उपचार,
रोकथाम के हों युद्ध स्तर पर प्रयास
****************************************
साथ ही किसानों की ऋण माफी को लेकर छलावा कर रही है कांग्रेस
****************************************
जयपुर, 06 जनवरी 2019।(NIK political) भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष मदनलाल सैनी ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार आपसी बन्दरबाँट में फंसी हुई है और स्वाइन फ्लू सरकार के गले तक पहुँच गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले में ही स्वाइन फ्लू के सर्वाधिक मरीज सामने आ रहे हैं।

सैनी ने कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू खतरनाक स्तर पर फैल रहा है और सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। स्वाइन फ्लू से प्रतिदिन लोग जान गंवा रहे है, सामान्य व्यक्ति से लेकर चिकित्सक तथा आईएएस अधिकारी तक इसकी चपेट में आ चुके है, फिर भी पता नहीं सरकार किस उधेड़बुन में लगी है।

सैनी ने कहा कि सरकार को तुरन्त प्रभाव से आमजनता को स्वाइन फ्लू का सहजता से उपचार उपलब्ध करवाना चाहिए तथा स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए। सरकार को इस दिशा में तुरन्त प्रभाव से कमेटियां बनाकर ऐलोपैथी के साथ-साथ आयुर्वेद तथा होम्योपैथी पद्धतियों का भी सहयोग लेकर स्वाइन फ्लू को नियंत्रित करने का प्रयास करना चाहिए।

सैनी ने कांग्रेस द्वारा चुनाव पूर्व किये गये किसानों की ऋण माफी के वादे की पोल खोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अब किसानों के साथ छलावा कर रही है। केवल 10 दिन में कर्ज माफी का वादा करने वाली कांग्रेस पार्टी अब विभिन्न प्रकार की कमेटियां बनाकर किसानों के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार काठ की हाण्डी बार-बार नहीं चढ़ती, उसी प्रकार जनता लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के झूंठे वादों के चक्कर में नहीं आयेगी। किसानों के प्रति केन्द्र की भाजपा सरकार ने संवेदनशीलता रखते हुए केवल 33 प्रतिशत खराबे पर भी मुआवजा देने का निर्णय किया था। इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा ही किसानों की सच्ची हितैषी है।