ताला चाबी गैंग ,सरगना सहित शिकंजे में

2630

पॉश कॉलोनी में आवाज़ लगा लोगों को फँसाते, मौका मिलते ही घरों से माल साफ
चित्रकूट थाने जयपुर की बड़ी उपलब्धि
जयपुर 3 जनवरी2019(NIK crime) चित्रकूट थाना अधिकारी जहीर अब्बास के नेतृत्व में गठित टीम ने ताला चाबी गैंग के सरगना सहित उसके साथियों को पकड़ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की।
जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त पश्चिम अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि यह ताला चाबी गैंग बस रेल से यात्रा कर पास के सस्ते होटल।में ठहर शहर की पॉश कॉलोनी में आवाज़ लगाकर अपने काम को शातिर तरीके से अंजाम दे,शहर से भाग जाते थे,सरगना ताला चाबी बनाने के नाम पर।घर के बुजुर्ग व महिलाओं को बातों में लगा लेते व उसके साथ चाबी बनाने के साथ उसके अलमारी आदि में रखी रकम, गहने आदि पर हाथ साफ कर मौके से फरार हो जाते ।
अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि इस कार्रवाई में थाना अधिकारी चित्रकूट जहीर अब्बास के साथ उप निरीक्षक रामेश्वर लाल,हैड कांस्टेबल करण सिंह ,कांस्टेबल बिजेंद्र सिंह ,सुनील कुमार,दशरथ सिंह ,राकेश कुमारव मुकेश कुमार (साइबर सेल )शामिल थे ।

src=”https://www.newindiakhabar.com/wp-content/uploads/2019/01/IMG_20190103_162231-300×225.jpg” alt=”” width=”300″ height=”225″ class=”alignnone size-medium wp-image-895″ />