थाना सदर का मामला
जयपुर 3 जनवरी2019।(NIK crime) पुलिस उपायुक्त पश्चिम ,अशोक कुमार गुप्ता ने बताया की अपराधों की रोकथाम व वाहन चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए अति.पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम रतन सिंह व अंतर सिंह सहायक पुलिस आयुक्त की निगरानी में विशेष टीम का गठन किया गया ,जिसमें थाना अधिकारी सदर,अनिल डोरिया भी शामिल थे ।
मुखबिर की सूचना पर एएसआई रामेश्वर लाल,वासुदेव सिंह, कांस्टेबल मनोज कुमार,गंगाराम,व सतीश कुमार ,हसनपुरा इलाके में संदिग्ध को एक बैग के साथ मय जाप्ते भागने की कोशिश करते धर दबोचा,पूछताछ में वो गोलमाल जवाब दे रहता।
गहन पूछताछ में उसने अपना नाम धर्मेंद्र उर्फ धर्मा पुत्र तेजसिंह जाती कुशवाह व निवासी फिरोजाबाद यूपी बताया।
उसके बैग में गाड़ी चोरी करने के औजार मिले।
ज्यादातर वह बुलेट मोटर साइकिल चोरी करता था,पूछताछ में पाया।गया।कि वह शाम को वारदात को अंजाम देने आगरा से रवाना होता और रात के करीब जयपुर पहुंचता और वारदात
को अंजाम दे मोटरसाइकिल में ही रवाना हो जाता तथा ठिकाने पहुंच कम कीमत में गाड़ियां बेच देता।