3 जनवरी को होगा कार्यशाला का आयोजन:विमल कटियार

1162

मोर्चों की सामूहिक प्रदेश स्तरीय कार्यशाला 3 जनवरी को
**************************************************
जयपुर, 02 जनवरी, 2019। (NIK political)भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी विमल कटियार ने बताया कि कल दिनांक 03 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे पार्टी के मोर्चों की सामूहिक प्रदेश स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। यह कार्यशाला जयपुर के विद्याधर नगर स्थित श्री माहेश्वरी समाज जनोपयोगी भवन ‘‘उत्सव’’ में आयोजित की जायेगी।

कटियार ने बताया कि इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री वी. सतीश, प्रदेश महामंत्री (संगठन) चन्द्रशेखर, डाॅ. अरूण चतुर्वेदी, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेन्द्र गहलोत, प्रदेश महामंत्री अभिषेक मटोरिया, प्रदेश मंत्री मुकेश दाधीच का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। आगामी लोकसभा चुनाव अभियान की दृष्टि से आयोजित होने वाली इस कार्यशाला में सभी मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी तथा मोर्चा प्रदेश समिति संयोजक भाग लेंगे।
****************************************