डबल इंजन और 23 अत्याधुनिक डिब्बों के साथ दौड़ेगी राजस्थान के विकास की रेल,,,,गहलोत मन्त्रिमण्डल का हुआ विस्तार

1077

अब पटरी पर दौड़ेगी राजस्थान के विकास की रेल

जयपुर 24 दिसम्बर 2018।(NIK political)सभी कयासों को धत्ता बताते हुए,गहलोत सरकार में आज सोमवार 24 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे 23 मंत्रियों ने राजभवन में शपथ ली ।
जिसमें 13 केबिनेट व 10 राज्यमंत्री शामिल हैं।
सुबह आज सब मन्त्रिमण्डल में शामिल होने वाले विधायक पहले प्रदेश कार्यालय पहुंचे जहाँ मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री ने विजय टीका लगाया,उपस्थित कार्यकर्ताओं और जन समूह ने जय घोष के साथ सबको बधाई दी ।
राजभवन में राजतिलक की परंपरा अनुसार माननीय राज्यपाल कल्याण सिंह ने मुख्यसचिव डी बी गुप्ता के आग्रह को स्वीकारते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 23 विधायको को मंत्रिपद की शपथ लेने के लिये आमंत्रित करने की आज्ञा प्रदान की
उसके बाद गहलोत ने पहले केबिनेट दर्जा पानेवाले विधायको को आमंत्रित किया इसी क्रम में फिर 10 राज्यमंत्रियों ने शपथ ली ।
उपस्तिथ जनसैलाब,पुलिस ,न्यायिक पदाधिकारीयों आदि ने राज्यपाल,मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के साथ,सभी को बधाइयाँ दी और विस्वास जताया की राजस्थान अब विकास की राह पर गति पकड़ेगा ।
13 केबिनेटमंत्री,, बीडी कल्ला,शांति धारीवाल,
परसादी मीणा, मास्टर भंवरलाल,लालचन्द कटारिया,
रघु शर्मा,प्रमोद जैन भाया,विश्वेन्द्र सिंह,हरीश चौधरी,
रमेशचंद मीणा,उदय लाल आंजना,प्रताप सिंह खाचरियावास,
व सालेह मोहम्मद
राज्यमंत्री,,गोविंद डोटासरा, ममता भूपेश,अर्जुन बामनिया,भँवर सिंह भाटी,सुखराम विश्नोई,अशोक चांदना,टीकाराम जूली,भजनलाल जाटव,राजेन्द्र सिंह यादव व सुभाष गर्ग