कांग्रेस सत्ता के मद में चूर है,,कर्ज़ माफी की केवल घोषणा ,किसानों की कब लेगी सुध :कैलाश सारण

931

यूरिया ,बिजली पानी की किल्लत से परेशान किसानों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय जनतांत्रिक पार्टी हर सम्भव प्रयास करेगी
जयपुर 24 दिसम्बर 2018।(NIK political) कांग्रेस सरकार के मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय जनतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सारण ने newindia खबर को बताया कि कांग्रेस पार्टी 11 दिसम्बर को परिणाम आने के बाद अभी तक अपने अंदुरुनी झगड़ो को सुलझाने में ही व्यस्त है,मंत्री मण्डल का आज का विस्तार भी सचिन व गहलोत में गुट बाज़ी का ही परिणाम है,,दोनो मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने राजस्थान को विकास की दिशा देने वाले विधायको की जगह अपने खेमे के मजबूत करने का प्रयास किया ।
कैलाश सारण ने कहा कि गहलोत ने आलाकमान के आदेशानुसार व दबाव के चलते किसानों के 2 लाख ऋण माफी मात्र दिल्ली में बैठे आलाकमान को खुश करने के लिए कर चुका है, पर इसकी क्या रूपरेखा होगी, किस मद में ऋण माफ किये जायेंगें, इसका अभी तक कोई स्पष्ट खाका जनता के सामने नहीं आया है
डिफॉल्टर के माफ,और जो किसान अपनी आवश्यकताओं को सीमित कर नियमित कर्ज़ा चुकाए उसकेसाथ अन्याय क्यों।

सारण ने कहा कि किसानों और बेरोज़गारों के हितों की रक्षा के लिए भारतीय जनतांत्रिक पार्टी गठित कीगई है, अगर गहलोत सरकार शीघ्र सारी स्तिथि स्पष्ठ नहीं करती तो हम किसानों व न्याय दिलाने के लिए कुछ भी कर सकती है ।