किसानों का कर्जा माफ नहीं किया तो देश मे उग्र आंदोलन:कैलाश सारण

1221

भारतीय जनतांत्रिक पार्टी ने दी दस्तक
जयपुर 18 दिसम्बर ।(NIK पोलिटिकल) 5 राज्यों की चुनावी हलचल खत्म होने के बाद भारतीय जनतांत्रिक पार्टी ने एक बार फिर माहौल को गरमा दिया है ।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैलाश सारण ने कहा कि सभी दल किसानों की बात तो करते हैं ,सत्ता में आने के बाद उनकी सुध कोई नहीँ लेता ।
इसी क्रम में हम सभी सत्ताधारी पार्टियों को चेतना चाहते हैं कि अगर किसानों का कर्जा शीघ्र मॉफ नहीं किया तो भारतीय जनतांत्रिक पार्टी उग्र प्रदर्शन करने को तैयार है ।
सारण ने आगे बताया कि पार्टी किसानों और बेरोज़गारों के हितों के लिए हमेशा संघर्ष को तैयार है ।
पार्टी आने वाले लोकसभा चुनावों में 17 राज्यों एवम विधानसभा के 5 राज्यों में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी ।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नवल किशोर मीणा, महासचिव अनिल कुमार ,कोषाध्यक्ष भंवरलाल जितरवाल के साथ अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।