भाजपा प्रदेश कार्यालय में चुनाव के बाद कोर कमेटी की पहली मीटिंग,,,वसुंधरा राजे पहुंची टैक्सी नम्बर गाड़ी में,
जयपुर 9 दिसम्बर । (NIK politcal) विधानसभा चुनावों के बाद आज पहली बार कोर कमेटी की मीटिंग मुख्यमंत्री ने ली ।
जिसमें सभी पदाधिकारियों के साथ राजेन्द्र सिंह राठौर, अशोक परनामी ,अरुण चतुर्वेदी, ओम माथुर ,गजेंद्र सिंह शेखावत,आदि दिग्गज रहे मौजूद ।
सभी ने कहा कि भरतीय जनता पार्टी बहुमत प्राप्त कर फिर से सरकार बनाने जारही है ।
कोर कमेटी मीटिंग में चुनावों व एग्जिट पोल के बारे में चर्चा व मंथन होना बताया जा रहा है ।
खास बात पर नज़र पड़ी newindia खबर की जब मैडम को काले रंग की टैक्सी में भाजपा मुख्यालय पहुंचते देखा,, यह कोई टोटका है या आचार संहिता या किसी तांत्रिक या पण्डित की कोई राय,,जानकर सूत्रों व ज्ञानी ज्योतिषाचार्य के अनुसार मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शनि की साढ़े साती मार्च तक होना बताया जा रहा है,,वहीँ अशोक गहलोत की सूर्य
के उच्च होने के कारण गहलोत की।मनोकामना पूरी होने जा रही है,पर जरूरी नहीं कि गहलोत मुख्यमंत्री बने जैसा कि अब तक के बयानों में गहलोत स्पष्ट कर चुके हैं कि आलाकमान जो भी जिम्मेदारी देंगे राज्य या केंद्र में, उसे पूरा करना मेरा पार्टी के प्रति आस्था का सवाल है
अनुमान है कि राजस्थान की सत्ता जाने के बाद,भी शनि की साढ़े साती समाप्ति के उपरांत केंद्र में राजे को बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है
newindia खबर इन सब कयासों की पुष्टि नहीं करता ।