बॉलीवुड स्टार्स अमन वर्मा व अहाना कुमरा ने आईएनआईएफडी के लॉन्च पैड-लेक्मे फैशन वीक में की शिरकत

1406

डिज़ाइन फेस्टिवल,फैशन व इंटीरियर डिज़ाइन का हुआ भव्य आयोजन
जयपुर 8 दिसम्बर ।(NIK culture) बिड़ला ऑडिटोरियम में आईएनएफडी के लॉन्च पैड-लेक्मे फैशन वीक के अवसर पर सेलेब्रेटी ज्यूरी बॉलीवुड एक्ट्रेस अहाना कुमरा आकर्षण का केंद्र रहीं वहीं डेली सोप अभिनेता फिल्म एक्टर मॉडल अमन वर्मा ने कार्यक्रम को संचालित कर सबका मन मोह लिया ।
इन्होंने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया व टिप्स दिए।
समारोह की शुरुआत टॉप पेनेलिस्ट्स के टॉक शो से हुई।
जिसमे प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर सूकेत धीर,आर्किटेक्ट व इंटीरियर डिजाइनर रवि वजीरानी,आई एम रिलायन्स फैशन के हैड जसप्रीत चंडोक व वॉइस ऑफ फैशन की एडिटर शैफाली वासुदेव ने अपने अनुभव साझा किए साथ ही इस इंडस्ट्रीज में न्यूकमर्स को टिप्स भी दिए ।
आईएनएफडी की कॉरपोरेट डाइरेक्टर रितु कोचर ने बताया कि यह डिज़ाइन समारोह एक बहुत बड़ी श्रृंखला है को की 5 ज़ोन सूरत,पूणे मुंबई कोलकत्ता और जयपुर में आयोजित हो रही है,इसमें चयनित विद्यार्थियों मॉडल्स को लेक्मे फैशन वीक के समर /रिसोर्ट -2019 में मौका मिलेगा।