आप ने लगाए कांग्रेस व प्रशासन पर आरोप

904

भीनमाल में पुनः मतदान हो,आम आदमी पार्टी ने की मांग
जयपुर 8 दिसम्बर ।(NIK political) राजस्थान विधानसभा चुनावों में कई क्षेत्रों में गड़बड़ी व मारपीट की कई घटनाएं सामने आई ।
इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ किसान नेता रामपाल जाट ने भीनमाल की घटना का हवाला देते हुए पत्रकारों को बताया की कांग्रेस और प्रसाशन की मिली भगत के चलते हमारी भील प्रत्याशी नन्दा डगला को जबरन 7 दिसम्बर को जबरन रोका गया, साथ ही आप के कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कई घण्टे थाने में बिठाये रखा ।
पार्टी के अन्य उम्मीदवार देवेंद्र शास्त्री व जवाहर शर्मा ने प्रेस वार्ता में मांग की है कि भीनमाल की घटना निंदनीय है और उन्होंने प्रसाशन से दुबारा मतदान की मांग की ।
रामपाल जाट ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी समरजीतसिंह के कहने पर पुलिस ने यह कृत्य किया,,आप उम्मीदवार नन्दा डगला भीनमाल क्षेत्र में भारी पड़ रही थी, जिसके चलते कांग्रेस बोखला गयी थी और मिलीभगत कर इस निंदनीय कृत्य ओ अंजाम दिया ।