अब पत्रकारों को धमकाना पड़ेगा महंगा:इलाहबाद हाईकोर्ट

1115

जयपुर 7 दिसम्बर । (NIK विशेष) कुछ वर्षों से हो रही पत्रकारों की हत्याएं व उन पर हो रहे हमलों का संज्ञान लेते हुए इलाहबाद हाईकोर्ट Kका अहम फैसला आया है ।
अब पत्रकारों को धमकाना महंगा पड़ेगा,24 घण्टे में होगी गिरफ्तारी ,देना होगा जुर्माना।
खास बात इलाहाबाद हाईकोर्ट के इस महत्वपूर्ण फैसले के बाद उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी व प्रधानमंत्री मोदी ने भी अपनी सहमति जताई है ।