दो इंजन की सरकार उतरे पटरी से बार बार

878

इस बार कांग्रेस को मिलेगा जनता का समर्थन:राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी
जयपुर 5 दिसम्बर।(NIK political) राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ नवनीत सक्सेना ने एक प्रेस वार्ता में भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इनकी दो इंजनों की सरकार अब पूरी तरह से पटरी से उतर चुकी है।
प्रदेश सचिव कांग्रेस प्रदेश कमेटी के सचिव बिरदी चन्द्र शर्मा व रमा बजाज ने राजस्थान सरकार पर आरोप लगाते हुए बताया।कि केंद्र और राज्य की राजे सरकार के बीच मतभेद के कारण राजस्थान का विकास रुक गया, बी आर टी एस, मेट्रो परियोजना आगे नहीं बढ़ पायी,ट्रैफिक का हाल बेहाल है ।जनता पूर्णरूप से।त्रस्त है, जो अब कांग्रेस के साथ खड़ी है, राज्य की जनता प्रचण्ड बहुमत से कांग्रेस को सत्ता में इस बार अवश्य लाएगी ।
इस अवसर पर प्रदेश सचिव रमेश शर्मा,पूर्व आई ए एस आर एस झाखड़ सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे