भ्रष्ट ,भूमाफिया पुष्पेंद्र भारद्वाज को सांगानेर से खदेडो:श्री राम शर्मा

1266

आज जिताओगे ,कल पछताओगे
जयपुर 3 नवम्बर । (NIK crime) विधाधर निवासी श्री राम शर्मा ने सांगानेर से कांग्रेस के प्रत्याशी पुष्पेंद्र भारद्वाज पर सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि वह भ्रष्ट और भूमाफिया है और गुंडागर्दी से मकानों पर अवैध कब्जा करने का आदि है ।
मैं 6 पुत्रियों का पिता हूँ और 1995 में मेरे मकान के फर्ज़ीवाड़े से कागज़ात बना, कब्ज़ा कर लिया। इसमें उसके पिता सहित परिवार के अन्य सदस्यों की मिलीभगत है ।
श्री राम शर्मा ने newindia खबर को बताया कि इस बाबत कोर्ट में केस चल रहा है, जिसे बीच मे थाने से मिलीभगत कर एफ आर लगवादी ।
जिससे मेरा परिवार सदमे में है । बामुश्किल हमने फिर केस को खुलवाया जिसको न्यायलय ने फिर से अनुसन्धान कार्रवाई के लिए आदेश पारित कर दिए हैं
श्री राम शर्मा ने सांगानेर की जागरूक जनता से अपील की है कि पुष्पेंद्र भारद्वाज जैसे भूमाफियाओं को वोट ना दे और उसे बुरी तरह से हराने के कार्य करें ।
इसकी शिकायत कांग्रेस के आलाकमान व चुनाव आयोग को कर दी गयी है ।VID_20181203_153117