हथियारों का जखीरा पकड़ा: सत्येंद्र सिंह

1173

अवैध हथियारों का जखीरा बरामद,दो गिरफ्तार

जयपुर 29 नवम्बर । (NIK क्राइम) आमेर थाने ने अवैध हथियारों का जखीरा पकड़ा ।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर सत्येंद्र सिंह ने बताया कि
मुखबिर की सूचना के आधार पर मुस्तैद कार्रवाई करते हुए आमेर पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 15 देशी कट्टे व 12 ज़िंदा कारतूस बरामद किए गए ।
गिरफ्तार अभियुक्त शेरसिंह जाटव,पुत्र रामजीलाल जाटव उम्र लगभग 22 साल, व इसका साथी अशोक जाटव पुत्र प्रीतम जाटव ,22 साल थाना लक्ष्मणगढ़ ,ज़िला अलवर के रहने वाले हैं ।
सूचना पर जाब्ता टीम में गोपाल स्वरूप मेवाड़ा,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त,ब डॉ दीपक यादव,आईपीएस, सहायक पुलिस आयुक्त, सवाईसिंह ,थानाधिकारी आमेर , व आरपीएस प्रोबेशन सन्दीप सारस्वत के संयुक्त प्रयास से इन मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया ।
अभी गहन अनुसंधान कार्रवाई की जा रही है, जिसे अभियोग संख्या 636/18 अंतर्गत धारा 3/25 आयुध अधिनियम -1959 के तहत मामला।दर्ज कर तफ्तीश जारी है