मिस्टर,मिस व मिसेज एशिया-18 के ऑडिशन्स शुरू
जयपुर 26 नवम्बर । (NIK) स्टार ब्लेज़ा प्रोडक्शन के अंतर्गत मिस्टर,मिस व मिसेज एशिया-18 के ऑडिशन्स जयपुर के नामचीन होटल में आयोजित किये गए ।
इस अवसर पर निदेशक सिकन्दर राजा हसन, इंटरनेशनल कोरियोग्राफर बाबला कथूरिया,मिस पंजाब मीनाक्षी चौधरी व मिस इंडिया फेमिना ने बताया कि ऑडिशन्स में यहां के लोगों ने बढ़चढ़ कर उत्साह से इसमें भाग लिया ।
सिकन्दर राजा ने बताया की यहां हुए सलेक्ट मॉडल्स को अंतराष्ट्रीय प्लेटफार्म मिल रहा है ,साथ ही टीम द्वारा नेपाल, दिल्ली जालंधर आदि के बाद ,अब जयपुर से हमारी टीम 27 को सूर्यनगरी जोधपुर व 28 नवम्बर को झीलों की नगरी उदयपुर में ऑडिशन्स के लिए रवाना होगी।
चुने हुए मॉडल्स को 2019 में होने वाले ग्रैंड फिनाले के लिए गोवा ले जाया जाएगा ,वहीं ग्रूमिंग सेशन बाबला कथूरिया करवाएंगे, उसके बाद दुबई का गोल्डन टिकिट दिया जाएगा ।