डॉ कौस्तुभ दाधीच ,भारतीय जनता पार्टी में शामिल
जयपुर 22 नवम्बर । (NIK) केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर व राज्यमंत्री अरुण चतुर्वेदी ने भाजपा का दुपट्टा ओढ़ा कर दाधीच का स्वागत किया।
कौस्तुभ दाधीच इससे पहले आम आदमी पार्टी से 2016 से जुड़े हुए थे ।
दाधीच की संघटनात्मक कार्यशैली व प्रबंधन में अच्छी पकड़ है उसी का फायदा अब भाजपा को मिलेगा ।
कौस्तुभ दाधीच ने newindiaखबर को बताया कि मैडम राजे व पार्टी जो भी कार्य सौंपेगी वो उसे पूरी निष्ठा के साथ करेंगे । अभी वो जयपुर की सभी विधानसभा के प्रत्याशियों के लिए के प्रचार प्रसार की रणनीति में अपना योगदान देंगे ।