आचार संहिता का फायदा उठा,अवैध निर्माण चरम पर

965

जेडीए, नगर निगम की मिलीभगत,,
जयपुर 17 नवम्बर। (NIK) चुनावी समर में जहाँ नेता नांगल अपने टिकिट की दावेदारी में व्यस्त हैं वहीं, आचार संहिता का लाभ उठा, जयपुर विकास प्राधिकेरण व निगम के कुछ अधिकारी अवैध निर्माण को मिली भगत से शह दे रहे हैं ।
इसकी बानगी देखने को मिली,सत्कार शॉपिंग सेंटर मालवीयनगर में ।
जहां अग्रवाल समाज के सदन के ठीक सामने प्लाट नम्बर A-421 में धड़ल्ले से नियम कायदों की अनदेखी कर अवैध निर्माण किया जा रहा है । सुनने में आया है कि वहाँ के पूर्व पार्षद का वरदहस्त है।