रामकिशोर सैनी व अशोक सिंह धाभाई ने की घर वापसी
जयपुर 16 नवम्बर।(NIK) पूर्व मंत्री और कई बार के विधायक राम किशोर सिंह सैनी व अशोक सिंह धाभाई ने आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की ।
प्रदेश अध्यक्ष मदनलाल सैनी ने भाजपा का।दुपट्टा ओढ़ा कर दोनों की घर वापसी पर खुशी जताई, ।
गौर तलब है रामकिशोर सैनी गहलोत सरकार में मंत्री रहे थे,साथ ही धाभाई 1993 में करौली विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी थे ।
दोनों ने कांग्रेस में घुटन के चलते भाजपा को फिर अपनाया ।