71 साल की दूषित राजनीति को बदलेंगे

1194

महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण: राम मेहर मलिक

जयपुर 11 नवम्बर। (NIK) राजस्थान के ईमानदार,चरित्रशील व निष्ठावान उम्मीदवारों को टिकिट देगी फौजी जनता पार्टी ।
यह कहना है फौजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम मेहर मलिक का । मलिक के अनुसार 71 सालों की दूषित राजनीति को बदल स्वच्छ राजनीति की परिपाटी का निर्वहन करेगी हमारी पार्टी ।
किसानों मजदूरों की समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता से करने के लिए कटिबध्द है फौजपा।
आम नागरिकों की उत्तम शिक्षा व स्वास्थ्य के संकल्प के साथ बढ़ेंगे।