चित्तौड़ा का जोरदार अभिनन्दन,,कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में प्रबल दावेदारी

1035

कांग्रेस के भावी उम्मीदवार के रूप में चितौड़ा को दी बधाई

जयपुर 6 नवम्बर । (NIK) आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के भावी उम्मीदार पूर्व आईएएस डॉ अजय सिंह चितौड़ा का आज झोटवाड़ा व विधाधर नगर क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया ।
दीपावली मिलन के अवसर पर आसपास के जनसमूह व समाज के प्रतिष्ठित गणमान्यों द्वारा चितौड़ा का माला पहनाकर उनको टिकिट पश्चात विजयी बनाने का संकल्प लिया ।
उनके प्रशासनिक कार्यकाल की चर्चा करते हुए स्थानीय लोगों ने चित्तौड़ा को एक बेहतरीन व कुशल अधिकारी के रूप में माना तथा उनके द्वारा किये समाजोत्थान के कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की ।
सभी ने उन्हें ही अपने क्षेत्र के लिए उपयुक्त उम्मीदवार माना और उम्मीद जताई की चित्तोड़ा हंमारे क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे ।
इस मौके पर पर डॉ अजय सिंह चित्तोड़ा ने सभी को विस्वास दिलाते हुए धन्यवाद प्रेषित किया ।